Day 21 | Jhula Darshan 2021
ॐवराटिकाभूषितदोलासनाय वंशीवटविहारिणे बालक्रीडासमासक्ताय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
कौड़ीभूषित झूले में आसन ग्रहण करनेवाले, यमुना-तट पर वंशीवट समीप विहार करनेवाले और गोप बालकों के साथ क्रीडा में आसक्त रहनेवाले भगवान श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who takes a seat in a swing decorated with cowrie shells;who roams near the ‘Vanshivat’ on the bank of the River Yamuna; Who is enamored in playing different games with gopabāla (cowherd children) ! Salutations to Lord Bāla Mukunda.