Chaitra Navratra
।। जय श्रीकृष्ण ।। चैत्र नवरात्रीमें सप्तशतीपाठ करनेका बहुत महत्त्व है । देवीग्रंन्थोके अनुसार सप्तशती पाठका फल और महत्त्व बड़े विशेषरूप से बताया है- " सर्वोपद्रवनाशार्थे शतचंडी समारभेत् " इस कलयुगमें सप्तशतीका पाठ सर्व-उपद्रवका नाश और शमन करता है । दुर्गासप्तशतीमें कहा गया है कि - "सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्य सुतान्वित:। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥...