Day 27 | Jhula Darshan 2021
ॐशुष्कफलविभूषितदोलादोलिताय यमुनातीरभोजनकर्त्रे गोपीकदर्थिताय कम्पिने भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
सुकामेवा से युक्त शोभायमान झूले में झूलनेवाले, यमुनाजीके तट पर गोपबालकों के साथ भोजन करनेवाले,
गोपियों द्वारा शिकायत की गई है वैसे और (मैया डाँटेगी इस) भय से काँपनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is adorned with dryfruits; who enjoys a picnic meal with His young cowherd friends on the bank of the river Yamuna; who is trembling in fear of being scolded by Mother Yashoda after hearing the complaints of the Gopis! Salutations to Lord Bala Mukunda.