Day 8 | Jhula Darshan 2021
ॐ पाटलप्रसूनसज्जितदोलारुढाय मिलिने किलिने हिलिने गिलिने भगवते बालमुकुन्दाय नमः ।
गुलाब पुष्पों से शोभित झूले में बैठे हुए, छोटे-बड़े सब से प्रेम करनेवाले, अविनाशी परमात्मारुप, गोपियोंके साथ महारास करनेवाले और प्रलयकाल में संसार को अपने उदर में प्रविष्ट कर लेनेवाले भगवान श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
I bow down to #BabyKrishna who is sitting in a swing adorned with rose flowers; one who loves all (both big and small); the indestructible Supreme Being; who performs the divine cosmic dance (mahārāsa) with Gopis; and withdraws the whole world within His stomach at the time is dissolution. Obeisances to Lord Bala Mukunda.