ॐ दोलोत्सवारंभे दोलास्थितोत्सुकाय उत्सवप्रियाय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।।
झूला उत्सव आरंभ होने पर झूले में स्थित होकर जो उत्सुक हुए हैं, जिन्हें उत्सव बहुत प्रिय हैं ऐसे भगवान बालमुकुंद श्रीकृष्णको प्रणाम ।।
I bow down to #BabyKrishna who is eagerly seated in a swing as this season of festive swings for His pleasure starts! Obeisances to Lord bāla mukunda śrī kṛṣṇa who is a great lover of joyous festivals and all things festive!
ॐ निजानंदस्थिताय धरणीपालकाय सर्वसागरसिन्धुजाय दोलास्थाय प्रभवे , श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।।
अपने आनंद में स्थित, पृथ्वीके पालक, समुद्र तथा नदियों को उत्पन्न करनेवाले, झूलेमें स्थित प्रभु श्रीबालमुकुन्दको हमारा वंदन ।2 I
I bow down to #BabyKrishna who is always established in his own gladness; who is the guardian of the earth; creater of the rivers and oceans! Obeisances to Lord Bāla Mukunda, who is joyfully seated upon His swing.
ॐ हरित-श्वेतपुष्पशोभितदोलास्थाय चंद्रकोटिसुशीतलाय रविकोटिप्रकाशकाय विभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।।
हरे और श्वेतपुष्प से शोभित झूले में स्थित, करोड़ों चंद्रमाओंके समान शीतल, करोड़ों सूर्योंके समान तेजस्वी प्रभु बालमुकुन्दको प्रणाम ।3।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is decorated with white flowers and green leaves; who is as cooling as millions of moons; who is as resplendent as millions of suns! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ सुदर्शनपुष्पदोलास्थाय सुदर्शनचक्रपाणये सु-दर्शनदात्रे प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
जो सुदर्शनपुष्पके झुले में विराजमान हैं, जिनके हस्त में सुदर्शन चक्र हैं और जिन्होंने अपने सखा(अर्जुन) को विराट् स्वरुपका सुंदर दर्शन कराया हैं ऐसे प्रभु श्रीबालमुकुंद को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a beautifully decorated swing of sudarṣana flowers; who wields the sudarṣana cakra in His hand; and who has granted the mesmerising vision of His Universal Form to his friend, Arjuṇa ! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ कौसुम्भांशुमण्डिततदोलाधिष्ठिताय कल्पपादपसंस्थियाय कटिसूत्रविराजिताय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
नारङ्ग(केसरी) वस्त्रों से शोभित झूले में आसिन, कल्पवृक्षके नीचे रहनेवाले और करधनी (कमरबंद)से विभूषित भगवान श्रीबालमुकुन्द को अभिवंदन ।
I bow down to BabyKrishna who is seated in a strikingly decorated ochre swing; who abides under the celestial wish-fulfilling ‘kalpa-vṛkṣa’ Tree and who is adorned with a beautiful girdle at the waist! Obeisances to Lord Bāla Mukunda.
ॐ नानाविधकुसुमावृत्तदोलोपविष्टाय नामोच्चारणवशाय नंदप्रांगणरेणुभूषितदेहाय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
विविध पुष्पों से आवृत्त झूले में बैठे हुए, अपने नामके उच्चारण मात्र से वशमें हो जानेवाले, नंदभुवन के आंगन में विहारकरते हुवे उस आंगन की धूल से धूसरित श्रीअंग है जिनका ऐसे भगवान श्रीबालमुकुन्द को वन्दन ।
I bow down to BabyKrishna who is seated in a swing decorated with various flowers; who is captivated merely by calling out His Name; who frolics in the courtyard of Nanda Baba and whose limbs are covered in this dust of Braja. Obeisances to Lord Bāla Mukunda.
ॐ पीतपरिधानालङ्कृतदोलास्थाय जपापुष्पसदृशहस्ताय लसत्कुन्ददन्ताय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
पीले वस्त्र से शोभित झूले में विराजमान, डहुल (जासूद)के पुष्प के समान लाल-लाल हथेली वाले, शोभामय कुन्द(जूही) कलिका के समान उज्वल दांतवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a yellow silk swing; whose chubby palms are as red as a hibiscus flower and whose bright teeth are as white as a jasmine bud. Obeisances to Lord Bāla Mukunda.
ॐ पाटलप्रसूनसज्जितदोलारुढाय मिलिने किलिने हिलिने गिलिने भगवते बालमुकुन्दाय नमः ।
गुलाब पुष्पों से शोभित झूले में बैठे हुए, छोटे-बड़े सब से प्रेम करनेवाले, अविनाशी परमात्मारुप, गोपियोंके साथ महारास करनेवाले और प्रलयकाल में संसार को अपने उदर में प्रविष्ट कर लेनेवाले भगवान श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
I bow down to #BabyKrishna who is sitting in a swing adorned with rose flowers; one who loves all (both big and small); the indestructible Supreme Being; who performs the divine cosmic dance (mahārāsa) with Gopis; and withdraws the whole world within His stomach at the time is dissolution. Obeisances to Lord Bala Mukunda.
ॐ हरितवर्णाम्बरालङ्कृतदोलोपविष्टाय नीलजीमूतसंनिभाय नवनीताशनाय लीलाकमलपूजिताय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
हरे वर्ण से सुसज्जित झूले में विराजित, नील मेघके समान आभावाले, नवनीतभोजी और क्रीडारत गोपियोंके द्वारा कमलपुष्पों से पूजित प्रभु श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated beautifully in a decorated swing with green colours, who is having blue cloud glow, one who enjoys eating butter, and always busy in his pastimes, who worshiped with lotus flowers by Gopis'! Obeisances to Lord Bala Mukunda.
ॐ धवलपटावृत्तदोलासंस्थिताय धृतगोवर्धनाचलाय धवलाश्वसारथिने विभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
श्वेत वस्त्रों से परिभूषित झूले में विराजित, गोवर्धन पर्वत को धारण करनेवाले और श्वेत अश्वोंवाले रथके (अर्जुनके) सारथी भगवान श्रीबालमुकुन्द को नमस्कार ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is adorned with snow-white silk; who upholds the Govardhana mountain; and who is the charioteer of the white-horsed chariot of Arjuna! Obeisances to Lord Bala Mukunda.
ॐकर्बुरदोलाभिनिविष्टाय क्वणन्नूपुरालंकृताङ्घ्रये क्रीड़ामनुजबालकाय विभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
रंगबिरंगी झूले में अधिष्ठित, झंकारते हुए नूपुरों से अलंकृत चरणवाले और लीला करने के लिए मनुष्य-बालकका रूप धारण करनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing decorated with colourful material; whose lotus feet are adorned with sweet-sounding anklets; who incarnates in this form of a human child to enjoy divine pastimes! Obeisances to Lord Bala Mukunda.
ॐ गौगोपालमण्डलीमध्यस्थदोलादोलिताय गोपगोवत्सवपुर्धराय गोपीव्यजनविजीताय भगवते श्री बालगोविन्दाय नमः ।
गौ और ग्वालबालोंकी मंडली के बीचमें झूला झूलनेवाले, ग्वालबालों और बछड़ोंका रुप धारण करनेवाले और गोपियाँ जिन्हें पंखा डुलाकर आराम पहुंचाती है ऐसे प्रभु श्रीबालगोविन्द को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who swings surrounded by His beloved cows and young cowherd friends; who manifests Himself in the form of cowherds and calves (*when hidden by Brahmāji); whom the Gopis seek to give comfort to by lovingly fanning. Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ૐमहायावनालसज्जितदोलास्थाय मंदस्मिततमाय मुद्रिकाभरणोपेताय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
मकई से शोभित झूले में स्थित, मनको हरण करनेवाली मंद मुस्कान करनेवाले और अंगूठी आदि आभूषणों से युक्त प्रभु श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing adorned with corn; who steals the minds of devotees with His gentle smile; who wears a beautiful ring and various other ornaments! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ विविधवसनपट्टिकावेष्टितदोलासंस्थिताय वनमालाविभूषणाय वेणुवाद्यविशारदाय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
विविध प्रकारके वस्त्रोंकी पट्टिकाओं से लपेटे हुए झूले में विराजित, वनमालाओंका आभूषण धारण करनेवाले और बंसी बजाने में पूर्ण कुशल प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing wrapped with various decorative laces; who has donned natural forest garlands; who is perfectly skilled in playing the flute! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ अशोकपत्राच्छादितदोलादोलिताय अलिभि:कुन्तलालोलकेशाय आजानबाहवे भगवते श्रीबालगोपालाय नमः ।
अशोक पत्तोसे आच्छादित झूले में झूलनेवाले, मंडराते भ्रमरों से युक्त कुछ हिलते घुंघराले केश वाले और घुटने तक लंबी भुजाओंवाले भगवान श्रीबालगोपाल को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing beautifully covered with ashoka leaves; who has curly hair surrounded with swirling bumblebees; whose long arms reach as far as His knees! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ मेघवर्णाम्बरभूषितदोलासीनाय मञ्जीररञ्जितपादाय महाबन्धनच्छेदकारिणे प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
बादल जैसे वर्णके वस्त्रों से सुशोभित झूले में विराजमान, पैजनी से सुशोभित चरणोंवाले और बड़े-बड़े बन्धनों को काट देने या तो महान भवबन्धनका उच्छेद करनेवाले श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing adorned in soft cloud-coloured cloth; whose feet are adorned with anklets; and who uproots great bondages, such as the bondage of this material world.
ॐ पूगीफलयुतनागवल्लीदलाभूषितदोलारुढाय यशोदाकरैर्लालिताय तुलसीमाल्यशोभाढ्याय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः
सुपारियुक्त नागरवेल पान-बीड़ा से आभूषित झूले में बैठे हुए, यशोदा के हाथों दुलारे गये और तुलसीकी मालाओं से सुशोभित प्रभु श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing decorated with betel leaves along with Areca nuts; who is lovingly caressed by the hands of Mother Yashoda; who is adorned with a divine Tulasi garland!Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ शाकशोभितदोलाधिष्ठिताय शिलानुगन्धनिलयाय व्यंजनाश्रितशाखिकाय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
सब्जी से शोभायमान झूले में विराजित, शीलामय सुगंधित भवन में निवास करनेवाले और वृक्षों पर भोजन सामग्री एवं व्यंजन रखनेवाले भगवान श्रीबालमुकुन्द को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing decorated with colourful vegetables; who rests in a fragrant abode made out of Stones and who tucks food items and delicacies upon the tree trunks! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ इक्षुदण्डमण्डितदोलास्थाय इभशुण्डासुदोर्दण्डमंडिताय इन्दीवरदलश्यामाय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
गन्ने से सजाये गये झूले में स्थित,हाथी की सूंड के समान सुन्दर भुजदण्डमण्डल वाले और नीलकमलदलके समान श्यामवर्ण वाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is decorated with sugercane, whose arms are as beautiful as elephant trunk and whose complexion is dark like blue lotus! Salutations to Lord Bala Mukunda.
ॐ कृष्णपरिधानपरिवेष्टितदोलोपविष्टाय कृष्णापगावेगसंहारिणे कृष्णाय कृष्णवर्णाय कामारिभक्ताय भगवते बालकृष्णाय नमः ।
काले वस्त्र से आच्छादित झूले में विराजमान, चरणस्पर्श से यमुनानदीके प्रवाहका नियमन करनेवाले, सबको अपनी ओर आकर्षित करने वाले, श्याम वर्णवाले और कामनाशक शिवजीके परम भक्त भगवान श्रीबालकृष्ण को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a black cloth swing, who controlled the flow of the river Yamuna by the mere touch of His feet; who attracts everyone towards Himself; the dark-complexioned Lord and the supreme devotee of the destroyer of Kamdev (Shiva). Salutations to Lord Sri Bāla Mukunda.
ॐवराटिकाभूषितदोलासनाय वंशीवटविहारिणे बालक्रीडासमासक्ताय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
कौड़ीभूषित झूले में आसन ग्रहण करनेवाले, यमुना-तट पर वंशीवट समीप विहार करनेवाले और गोप बालकों के साथ क्रीडा में आसक्त रहनेवाले भगवान श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who takes a seat in a swing decorated with cowrie shells;who roams near the ‘Vanshivat’ on the bank of the River Yamuna; Who is enamored in playing different games with gopabāla (cowherd children) ! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐभिण्डकजम्बीरावृतदोलासंस्थिताय भक्तशिवङ्कराय भक्ताधीनमनसे शुद्धसात्विकविग्रहाय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
भिंडी-निम्बू से आवृत्त झूले में बैठे हुए, भक्तोंका कल्याण करनेवाले, भक्तोंके अधीन मनवाले और शुद्ध एवं सात्विक विग्रहवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is beautifully decorated with vegetables such as okra and lemons; who ensures the welfare of His devotees; and who is fully under the control of His devotees and who possesses a pure form! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ सदादोलासनप्रियाय हैयंगवीनदुग्धभोक्त्रे यशोदातर्जिताय लीलामानुषविग्रहाय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
सदा झूला प्रिय हैं जिनको, ताजा माखन खानेवाले और दूध पीनेवाले, यशोदा मैयाकी डाँट सहनेवाले और लीला करने के लिए मानवदेह धारण करनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को प्रणाम ।
I bow down to #BabyKrishna who is ever-fond of rocking in a swing; who loves to eat fresh butter and drink milk; who happily forbears Mother Yasoda's scolding; Who manifests in the human form to perform divine pastimes! Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ पाटलपटावृतदोलासीनाय पाञ्चजन्यकराय इन्द्रमानभङ्गहेतवे पारिजातापहारिणे प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
गुलाबी वस्त्राच्छादित झूले में बिराजे हुए, पाञ्चजन्य नामक शंख जिनके हस्तमें सुशोभित हो रहा है और देवराज इन्द्र के मिथ्या गर्व को भंग करने हेतु पारिजात वृक्षका अपहरण करनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्दको नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a pink silk-clad swing; whose hand is adorned with the conch-shell named ‘Paanchajanya’ and who abducted the Parijata tree from the gardens of Heaven, to destroy Indra’s false pride. Obeisances to Lord Sri Bāla Mukunda.
ॐ पवित्रावेष्टितदोलासनाय चलच्छत्रमुक्तावलीशोभिताय महाहंसभैश्चामरैर्वीज्यमानेश्वराय भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
पवित्रा से वेष्टित झूले में विराजित, हिलते हुए श्वेतच्छ्त्र तथा मुक्ता-मालाओं से शोभित होने वाले और महान हंसों के समान श्वेत चामरों से जिनके ऊपर हवा की जाती है ऐसे भगवान श्रीबालमुकुन्द को अभिवंदन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing adorned with colorful pavitra garlands, whose beauty is heightened with the Royal insignia of a white umbrella , pearl garlands and white royal swan-like whisk fans. Salutations to Lord Bāla Mukunda.
ॐ नानाविधप्रशुनजालङ्कृतदोलास्थाय चंद्रशेखरपूजिताय बर्हिबर्हावतंसकाय गैरिकाचित्रितदेहाय प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
विविध फलों से मण्डित झुले में स्थित, भगवान शिवजीके द्वारा पूजित, मयूरके पंखोंका मुकुट धारण करनेवाले और गेरू से अपने शरीर में चित्रोंकी रचना करनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing beautifully decorated with various fruits; who is worshipped by Lord Shiva; who wears a peacock feather crown and whose body is decorated with delicate ochre paintings. Salutations to Lord Bala Mukunda.
ॐशुष्कफलविभूषितदोलादोलिताय यमुनातीरभोजनकर्त्रे गोपीकदर्थिताय कम्पिने भगवते श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
सुकामेवा से युक्त शोभायमान झूले में झूलनेवाले, यमुनाजीके तट पर गोपबालकों के साथ भोजन करनेवाले, गोपियों द्वारा शिकायत की गई है वैसे और (मैया डाँटेगी इस) भय से काँपनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को वन्दन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing which is adorned with dryfruits; who enjoys a picnic meal with His young cowherd friends on the bank of the river Yamuna; who is trembling in fear of being scolded by Mother Yashoda after hearing the complaints of the Gopis! Salutations to Lord Bala Mukunda.
ॐ राजीवाभूषितदोलारुढाय राधाराधयिताय राधाहृदयाम्भोजषट्पदाय रासक्रीडारसास्वादिने प्रभवे श्रीबालमुकुन्दाय नमः ।
कमल पुष्प से आभूषित झूले में विराजित, श्री राधाजीको प्रसन्न करनेवाले, राधाजीके हृदय कमल के भ्रमर स्वरूप और रासक्रीडाके रसका आस्वादन करनेवाले प्रभु श्रीबालमुकुन्द को नमन ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing decorated with lotus flowers, who delights Shri Radha; who is a bee attracted to the lotus-heart of Shri Radha and who relishes the mellows of the divine cosmic dance of Rāsa!Salutations to Lord Bala Mukunda.
ॐस्थलपद्मसुमनवेष्टितदोलोपविष्टाय समस्तप्रियकारकाय नित्योत्सवाय नित्यसौख्याय नित्यमंगलाय नटराजप्रियाय प्रभवे बालमुकुन्दाय नमः ।
गेंदापुष्प से शोभित झूले में विराजित, सबका प्रिय करनेवाले, नित्य उत्सव में रहनेवाले, नित्य सुख स्वरूप, नित्य मंगलमय और शिवजी के प्रिय या शिव जिनको प्रिय है ऐसे प्रभु बालमुकुन्द को नमस्कार ।
I bow down to #BabyKrishna who is seated in a swing decorated with marigold flowers; who does that which is dear to all; who is situated in a state of constant celebration; who is the embodiment of eternal happiness and auspiciousness; and who is dear to Lord Shiva and also to whom Lord Shiva is most dear!Salutations to Lord Bala Mukunda.