Pujya Bhaishri’s Sandesh on Shri Ram Navmi Celebration | શ્રી રામ નવમી મર્યાદા પૂર્વક ઉજવવો – પૂજ્ય ભાઈશ્રી નો સંદેશ

In this Sandesh, presented as a video in gujarati, Hindi and English text, Pujya Bhaishri guides us on how we should celebrate Shri Ram Navmi in the current unusual times of the Coronavirus pandemic when we are in a lockdown. He explains what to learn from Lord Ram as a propriety of conduct and thus what we should implement in practice currently.

हिंदी में सन्देश

आजकल एक अनोखे विश्व में हम सब जी रहे हैं । एक अनूठे वातावरण में रहकर हम सभी को यह रामनवमी जैसा बड़ा उत्सव मनाना है । सामान्यत: हम सभी मंदिरों में मिलकर के बहुत ही उल्लास के साथ दोपहर के समय रामनवमी, राम प्राक्टय का उत्सव मनाते आ रहे हैं । इस वर्ष हम समूह में न रहकर, ईकठ्ठे न होकर अपने घरों में ही रहकर के भावपूर्वक रामनवमी मनाएँगे। यहाँ श्री हरिमंदिर में प्रतिवर्ष जिस तरह ठाकोरजी उत्सव मनाया जाता है उस तरह मनाएँगे । किन्तु उत्सव में जिस तरह आप सभी जानते है कि मन्दिर सभी बंद है तो बहार के कोई लोग नहिं रहेंगे ।

भगवान श्रीराम इस कोरोना नाम के रावण को जल्द ही खत्म करे और पूरे विश्व के साथ हम सभी इस महामारी के भय से मुक्त हो ऐसी प्रभु को प्रार्थना । किन्तु श्रीराम उपर से नही आनेवाले;  श्रीराम हम सभी को इस महामारी से मुक्त करे इसके पीछे यह भाव है कि श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम है । हम सभी उस मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को आत्मसात् करें यानि की मर्यादा को हम अपने जीवन में अपनाएं । जो मर्यादा सरकार के द्वारा लागु की गई है उस हिसाब से हम अपने घर से बहार मत जाएँ, यह एक मर्यादा है । हमें सोशल डिस्टेंसिंग रखना है यह हमारी मर्यादा है । शास्त्र में श्रीराम को धर्म का मूर्तिमंत रूप माना गया है । “रामो विग्रहवान् धर्म:” तो इस समय हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए । राष्ट्र के प्रति, समाज के प्रति और विश्वमानवता के प्रति जो हमारा कर्तव्य है उसका हम पालन करें, वही धर्म है । श्रीराम जैसी मर्यादा रखते हुए हम सभी अपने ही घरों में रहेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम निश्चितरूप से कोरोना नाम के रावण का नाश करके हम सभी की रक्षा करेंगे । आप सभी को रामनवमी की बहुत शुभकामनाऐं ।

आइए ! हम श्रीरामकी मर्यादा को अपने जीवन में अपनाएं, हम अपने कर्तव्यों का पालन करें । एक जागरुक नागरिक का परिचय दें और इस प्रकार से श्रीराम का सही अर्थ में आराधन करके, रामनवमी मनाऐं ।
Let us celebrate Shri Ram Navmi by abiding to the social distancing rules

We are currently living in an unusual time in the world. We will be celebrating Shri Ram Navmi in a different environment this time. Normally, we would celebrate Shri Ram Navmi in a temple with great fanfare in the afternoon. Let us all celebrate this occasion this year in our own homes without a gathering. Even at Shri Hari Mandir, we will celebrate within the temple in the absence of visitors as the temple is closed.

My prayers to Lord Ram that may he quickly destroy this Ravan named Corona and liberate us from the fear of this pandemic. However, Shri Ram is not going to arrive from above. Shri Ram is the idol in propriety of conduct. Let us learn from Shri Ram and implement the discipline of conduct. The rules put in place by the Government of not leaving our homes and maintaining social distancing is the discipline of conduct currently.

In the scriptures, Lord Ram has been described as the embodiment of Dharma. Thus, at present, we must abide by our duties to our country, society and humanity.

Shri Ram will certainly destroy the demon named Corona and protect us if we abide by the discipline and rules of staying in our home and social distancing.
Felictiations to all on the occasion of Shri Ram Navmi. Let us implement the discipline of conduct of Lord Ram in our life and abide by our duties by being an active as well as good citizen. This will be our true worship of Lord Ram and celebration of Shri Ram Navmi.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fill out this field
Fill out this field
Please enter a valid email address.
You need to agree with the terms to proceed

Menu