Day 4 Shraavan Shringaar Darshan 2021
ॐतृणकरवीरप्रशुनभूषितालयेविराजिताय त्रिशूलधारिणे
स्वेच्छाविष्कृतविग्रहाय तडित्प्रभाताम्रजटाधराय प्रभवे श्रीचंद्रमौलीश्वराय नमः ।
तृण और कनेर पुष्प से शोभित भवनमें विराजित, त्रिशूलधारी, भक्तों पर कृपा करने के लिए स्वेच्छा से सगुण रूप धारण करनेवाले और विद्युत्प्रभाके समान कुछ लालिमा लिये हुए चमकती दीखती जटा वाले प्रभु श्रीचंद्रमौलीश्वर महादेवको नमन।
I bow down to #Shrichandramaulishvara, who situated in adobe which is adorned with grass and kaner flowers, who holds Trident in his hand, who manifests in a form to bless His devotees and whose Matted locks shine as copper-red lightning! Obeisances to Lord Chandramaulishvara.