Watch the full video of Pujya Bhaishri expressing his sentiments towards our brave and compassionate frontline warriors!

As India and the entire world continue to fight the big, great war against the COVID-19 pandemic, Pujya Bhaishri shares his empathy, gratitude and deep respect towards the nurses—frontline warriors who he terms as ‘Karuna Poorn Devi’, meaning, compassion-filled Goddesses.

Adhering to Duty—Learning from our Frontline Warriors
In this war, both, nurses and doctors are giving us an introduction of what it means to adhere to one’s duty (Dharma pālan), by fulfilling their duty for hours on, in their PPE gears, emphasises Pujya Bhaishri.

Sevādharmah parama gahano yogināmapyagamyah.
To serve (sevā) is the biggest duty. When we have to wear a mask for even a short time, we sometimes exercise negligence or become lazy; but these doctors and nurses have to be on the go, with their PPE kits throughout the day—and not all hospitals have air-conditioning systems.

नमस्कार

हमारा राष्ट्र और समूचा विश्व कोविड-19 वायरस के साथ एक बड़ा और महान युद्ध लड़ रहा है। जो फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं उनमें डॉक्टर्स और नर्सेस अपनी बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। आज हम अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मना रहे हैं। तो एक करुणापूर्ण देवी के रूप में नर्सेस सामने आती हैं जिन्हें हम बहुत आदरपूर्वक और प्यार से सिस्टर कहकर पुकारते हैं। जो लगातार भागती रहती है। लगातार अपने मरीज़ की चिंता करती रहती है, उनकी देखभाल करती रहती है। उनके प्रति एक आदर का भाव मन में प्रगट होता है। इस युद्ध में नर्सेस और डॉक्टर्स लगातार PPE कीट पहनकर के घंटों तक अपनी ड्यूटी करते हुए अपने बहुत बड़े धर्म के पालन का परिचय दे रहे हैं।

“सेवाधर्मो परमगहनो योगिनामप्यगम्यः”
सबसे बड़ा यह सेवाधर्म है। हम लोग थोड़े देर के लिए भी मास्क लगाने में प्रमाद कर लेते हैं और इन लोगों को लगातार PPE कीट पहनकर घंटोंभर भागता रहना पड़ता है। और सभी हॉस्पिटलों में एयर कंडीशन सिस्टम लगा हो यह जरूरी नहीं ।

मैंने ऐसे फोटो देखे हैं कि बीच में थोड़ा समय मिल गया तो बारी-बारी से वहीं लॉबी में ही दीवार का आधार लेकर बैठे-बैठे ही थोड़ी देर झपकी ले लेते हैं। ऐसे उन फ्रंटलाइन वॉरियर्स में जो एक करुणा की मूर्ति समान नर्सेस हैं उनके प्रति आज हम संपूर्ण संवेदना और अपना संपूर्ण सम्मान प्रगट करते हैं। हम उनके प्रति कृतज्ञभाव से उनकी सेवा को नमन करते हैं ।
नमस्कार

#COVIDRelief
#InternationalNursesDay
#PujyaBhaishri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fill out this field
Fill out this field
Please enter a valid email address.
You need to agree with the terms to proceed

Menu