How do we make good use of Rajoguna (mode of passion) in lockdown? | इस वर्तमान समय में रजोगुण का सही उपयोग कैसे करें ?

In the present time of lockdown, we are in our homes more. So how do we put Rajogua (mode of activity) to beneficial use?

Our body is made of these three qualities of nature: Rajogua (quality of activity), Tamogua (quality of inertia) and Sattvagua (quality of goodness). Each quality performs its own work. Sometimes, when the mode of activity influences us, it drives us to perform actions. When the quality of goodness influences us, we experience peace, we are filled with love, we meditate and we are filled with virtuous emotions. When the mode of inertia influences us, we experience sleep, inattention and laziness. All these sedentary acts are the work of the mode of inertia.

We cannot sleep for 24 hours. However, to stay awake for 18 hours, we need to sleep for 6 hours. In lockdown, we may increase the duration of our sleep but to what extent? What will one do for the rest of the time after waking up? The mode of activity will tempt us towards sensual desires.

Currently, men are at home and they realise the large amount of work women have in the house. Those who are understanding, will help their wife, mother, sister or daughter in household chores. Let us be helpful in the house. Keep busy. Then truly, if your mother is present in the house, she will bless you; if you help your wife then she will respect and love you more.

Being a housewife is honourable. In many places, I ask my mothers and sisters, how much are you educated?

“I have attained post-graduation”.

“Good, now what are you doing?”

“Nothing, I’m a housewife.”

Then I get shocked with the statement, “Nothing, I’m a housewife!”

Being a housewife is a big deal! It is a huge responsibility.

Men earn money, fine, but, using that money rightly and running a home is not a mediocre task; It holds great responsibility and requires great dedication as well as hard work.

I have heard that quarrels in the household have increased in this lockdown. I read in the newspaper recently that there is an increase in domestic violence by 50%. Shocking! This happens due to ignorance.

From the beginning of lockdown, I have been conversing with you and saying that this is the time to understand one another. Appreciate one another. Woman appreciates the man; man appreciates the woman. Many people are serving others via NGOs, distributing food, or lunchboxes and helping the poor. In keeping in line with the Government rules, you can also help others. In such activities for the welfare of others and oneself, should you use your quality of activity, keep busy, then your time spent will be useful. You will experience that the lockdown will not feel like being caged but it is a period of solemnization,

The circumstances are as they are, we must accept this and fight it. The entire world is fighting against corona­virus. The rules to fight this war will have to be followed. We will have to abide by the regulations and at the same time, use our quality of activity virtuously; once again, we need to make good use of it. Otherwise, with this same quality of activity, sensual desires, anger and greed will rise.

Kāma ea krodha ea rajoguasamudbhava, mahāśano mahāpāpmā viddhyenamiha vairiam (SBG 3.37)

Due to these sensual desires, anger and greed, we see issues such as domestic violence. When you break laws, you not only put yourself, but also, the life of others in danger. For this not to happen, we can use the quality of activity virtuously in this manner.

इस वर्तमान समय में जब हम सब अपने घर में ही बैठे हैं तब रजोगुण का सही उपयोग कैसे करें ?

रजोगुण, तमोगुण, सत्वगुण त्रिगुणात्मिका प्रकृति का बना हुआ हमारा शरीर है और ये गुण अपना-अपना काम करते हैं। जब रजोगुण का प्रभाव होता है तब वो हमें कर्म में प्रवृत्त करता है। जब सत्वगुण का प्रभाव होता है तो हम शांति का अनुभव करते हैं, प्रेम से भर जाते हैं या ध्यान में होते हैं | जब तमोगुण का प्रभाव होता है तो निद्रा, प्रमाद और आलस्य है।

आप २४ घंटे तो सो नहीं सकते लेकिन १८ घंटे जागने के लिए ६ घंटे सोना जरुरी है।  लोकडाउन में ८ घंटे सो लो, ज्यादा से ज्यादा १० घंटे सो लो और कितना सोओगे? बाकी वाले १४ घंटे क्या करेंगे? रजोगुण कर्म में प्रवृत्त कराएगा ही।

इन दिनों पुरुषवर्ग घर में है तो पता चलता है कि घर में भी कितना सारा काम होता है महिलाओं को।  जो समझदार लोग हैं निश्चित रूप से अपनी, पत्नी, बहन और बेटी को घर के काम-काज में हाथ बँटाते होंगे।

अपने आप को प्रवृत्त रखें। तो आपके घर में माता है तो माता के आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।  पत्नी के काम में हाथ बँटा रहे हो तो पत्नी के दिल में आपके लिए विशेष जगह हो जाएगी | फिर कद्र करो कि घर में कितना काम रहता है |

गृहिणी बनना बड़े गौरव का कम  है। कई जगह हम बहनों माताओं को पूछते हैं कि बहन ! कहाँ तक पढ़ी हो? बोले मैंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है।  गुड, अभी क्या कर रही हो? बोले कुछ नहीं गृहिणी हूँ।  तो मुझे बड़ा धक्का  लगता है कि कुछ नहीं गृहिणी हूँ!

अरे गृहिणी होना बहुत कुछ है।  बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।  पुरुषवर्ग पैसा कमाता है, ठीक है।  लेकिन उन पैसों की व्यवस्था करना, घर का संचालन करना ये कोई ऐसी वैसी बात नहीं है।  ये बड़ी जिम्मेदारी का काम है। बहुत लगन, निष्ठा और मेहनत  मांगने वाला काम है।

मैंने सुना है की कई जगह झगड़े बढ़ गए हैं।  अभी वर्तमानपत्र में मैंने पढ़ा कि डोमेस्टिक वायलेंस में ५०% वृद्धि हुई है।  ये चोंकाने वाली बात है।  ये नासमझी के चलते होता है।

मैं शुरुआत से लोकडाउन के समय से ही आप लोगों के साथ संवाद करते हुए कहता चला आया हूँ कि ये समय है कि हम एक-दुसरे को समझें।   स्त्री कद्र करे पुरुष को, पुरुष कद्र करे स्त्री को | अपने रजोगुण को अच्छे काम पे लगाओ, हाथ बँटाओ।

कई लोग एन.जी.ओ. के द्वारा सेवा प्रवृत्ति भी कर रहे हैं इन दिनों में।  अनाज वितरण हो रहा है या तो लंच बॉक्स दिए जा रहे हैं।  गरीबों को मदद की जा रही है।  तो सरकारके जो नियम हैं उनके अंतर्गत रह करके आप औरों की मदद कर सकते हैं  और ऐसी लोककल्याणकारी प्रवृत्ति में अपने रजोगुण को लगाओगे और प्रवृत्त रहोगे तो आपका समय सार्थक होगा। फिर ये लोकडाउन कैदखाना वाला मामला नहीं लगेगा बल्कि एक आनुष्ठानिक पर्व है ऐसा आप अनुभव करोगे।

जो परिस्थिति है सो है, उसको स्वीकार करना पड़ेगा।  उसके साथ लड़ना पड़ेगा।  पूरा विश्व आज कोरोना वायरस के साथ लड़ रहा है।  उस युद्ध को जीतने के लिए उन नियमों का पालन करना पड़ेगा।  उन मर्यादाओं का पालन करना पड़ेगा।  और उसके साथसाथ अपने रजोगुण का सदुपयोग करना है।  नहीं तो उस रजोगुण से काम, क्रोध, लोभ इत्यादि भी पैदा होते हैं। 

काम एष क्रोध एष रजोगुणसमुद्भवः। महाशनो महापाप्मा विद्ध्येनमिह वैरिणम् । (श्रीमद्भगवद्गीता ३.३७ )

उस काम, क्रोध से वही डोमेस्टिक वायलेंस वाली बात हो जाती है।  आप नियम क़ानून का भंग करते हैं।  अपने को भी खतरे में डालते हैं और औरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं।  ऐसा न हो इसलिए हम रजोगुण का सदुपयोग इस प्रकार से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fill out this field
Fill out this field
Please enter a valid email address.
You need to agree with the terms to proceed

Menu