Pujya Bhaishri’s inspirational message to the youth through an event from his life | पूज्य भाईश्री के जीवनसे महत्त्वपूर्ण प्रेरणादायक प्रसंग

Pujya Bhaishri describes an event in his life related to how things did not turn out as per his needs and desires in life. He describes the outcome and inspires the youth with TWO MAIN MESSAGES for life.

Many times, in life, when the outcomes are not according to our desires or dreams, or our plans do not turn out as we wish them to be, then we must not become upset or miserable. Instead, we must have faith that God has made better plans for us than we had thought of.

When I was in college, I had applied for a job in a bank. I had good marks and the interview had gone well but I did not get the job. The person who got the job was from a high middle-class family. I knew this person because his father was also working in the same bank we had applied for the job in. We lived in a building having many rooms in a row and were not well off. In addition, my father had cancer.

I wanted to become a doctor and this was my dream. I had excellent marks in General Science, Physics and Chemistry. I could get into any Science College, but my family situation was such that I enrolled to do Commerce in college. This was a dry subject for me, but I passed ACCA with a distinction.

During my studies in Commerce, I received the opportunity of my first Katha. After graduation, I decided that if God has given me this seva of Katha, then I will perform that with dedication. God had decided this for me. Thus, the outcome of all this was that God gave me His service.

If I had been working in a bank having been accepted for that job, then perhaps I may have become a manager or been further up in the hierarchy. I may have retired by now whereas currently, I am not tired nor retired. I am still working full time with great joy.

Consequently, I have experienced this in my own life that when our plans do not have the outcome we desire, we must not become upset. Trust in God that He has thought of a better plan for us. We are supposed to surrender to the Almighty such that whatever God does is for our welfare.

Why is the mind becoming so weak by getting upset in small matters, breaking down and becoming sorrowful? In fact, I am shocked to hear that just the thought that a student will be short of marks, stresses them out so much, that he/she commits suicide. I have then further witnessed an incident that after committing suicide, when the results are out, the girl in this incident had passed with flying colours.

It is very dangerous to see that we have developed intellectually to a great extent, but our mind is becoming weaker. It is a good thing to be intellectual, but it is not imperative. However, it is imperative that we are strong in the mind. If your mind is strong, even if you are educated less, then you will reach great heights.

I want to advise two things to all the youth:

जब हमारे मनमें जो इच्छा होती है तदनुसार नहीं होता या तो हमने जो अपने लिए एक सपना देखा होता या तो योजना के अनुसार नहीं होता है तो निराश नहीं होना चाहिए, दुःखी नहीं होना चाहिए | बल्कि भरोसा रखना चाहिए कि आपने जो योजना बनाया है उसके अनुसार इसलिए नहीं हो रहा है कि ईश्वरने आपके लिए आपने जो सोचा था उससे बहेतर योजना बनाया है | मैंने ये अनुभव किया है |

 जब मैं कोलेज में था तो बैंक में नोकरीके लिए आवेदन किया था | अच्छे मार्क्स थे, इंटरव्यू भी अच्छा गया था और नोकरी नहीं मिली | जिसको मिली वो फ्लैटमें रहते थे | मध्यम वर्ग परिवार था | मुजे इसलिए पता है क्योंकि मैं उनको जानता था | उसके पिताजी भी बैंक में ही नोकरी कर रहे थे | हम तो चालिमें रहनेवाले थे और नोकरी की मुजे सबसे ज्यादा जरुरत थीमेरे पिता केंसरग्रस्त थे | पर मुजे नोकरी नहीं मिली 

मेरा सपना था कि मैं डॉक्टर बनूँ और इसलिए एस.एस.सी डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ मैंने पास करी | जनरल साईन्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मेथेमेटिक्स में अच्छेसे अंक आए | किसी भी साईन्स कोलेजमें मुजे एडमिशन मिल सकता था | लेकिन पारिवारिक परिस्थिति कुछ ऐसी बनी कि मुजे कोमर्स लेना पड़ा और वो मेरे लिए शुष्क विषय था |

इन सारी बातोंका नतीजा ये निकला की भगवान् ने अपनी सेवामें लगा दिया | उसी समय जब इंटर-कॉमर्स में था तो पहली कथासेवा का अवसर मिला और फिर स्नातक के बाद निर्णय कर लिया कि ठाकोरजीने उनकी ही सेवा में लगाया है तो यही निष्ठापूर्वक करेंगे | यदि उस समय बैंक में वह नोकरी मिल गई होती तो पता नहीं मेनेजर बन जाता शायद उससे भी उपर की पोस्ट पर पहुँच करके फिर अब तक तो रिटायर्ड भी हो चुके होते | अभी मैं थका हूँ और रिटायर्ड | अभी भी पूरा समय काम चालु है वो भी पूरे आनंद के साथ |

मैं तो अपने स्वयं के जीवनसे ये अनुभव किया हूँ कि जब हमारी मनमानी नहीं होती, हमारी योजना के अनुसार कुछ नहीं होता तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि ईश्वरमें भरोसा रखना चाहिए कि ईश्वर ने हमारे लिए कुछ और बढ़िया योजना सोचा है | जैसे ठाकुरजी करेंगे उस हिसाबसे हम शरणागति स्वीकारे | ये भरोसा रखें, और निराश ना हो |

आज छोटी-छोटी बातोंमें निराश हो जाना, छोटी समस्याओंमें टूट जाना | पता नहीं मन इतना कमजोर क्यों हो जाता है ? अरे यहाँ तक कि मुजे धक्का लगता है ये जान करके कि उस युवकको इस बोर्ड की परीक्षामें इतने मार्क्स कम मेरे आएँगे ऐसा अंदेशा मात्र इतना तनावसे भर देता है कि आत्महत्या कर लेते है | ऐसी घटनाएँ मैंने देखी है कि आत्महत्या के बाद १०-१२ दिनमें जब परिणाम बाहर निकला तो बड़े अच्छे अंक से वो पास हुए थे |

मनसे हम कितने निर्बल होते जा रहे हैं और बौद्धिक रूप से हम इतने ज्यादा आगे बढ़ रहे हैं | ये बड़ी खतरनाक चीज है | मैं तो ये कहूँगा कि यदि आप बौद्धिक रूप से ज्यादा छलांग नहीं लगाए तो चलेगा | लेकिन मनसे मजबूत होना बहुत अनिवार्य है | आपका मन मजबूत है तो आप थोड़े कम लिखे-पढ़े होंगे तो भी आप बहुत आगे निकल सकते है |

 सभी युवा भाई-बहनों से ये दो बातें मैं कहूँगा |

 

ईश्वर में भरोसा रखें, अपनेमें भरोसा रखें और अपनोंमें भरोसा रखें | ईश्वर ने तुम्हारे लिए कुछ बहेतर ही योजना बनाया है | जो मिला है उससे बहेतर करो और कोई शिकायत नहीं कि ईश्वर ने मुजे ये नहीं दिया और वो नहीं दिया | भक्त का मतलब है शिकायत न करना | जो है उसका स्वीकार |

 

वो सारी बातें मिल करके इतनी सकारात्मकता अपने अन्दर निर्माण करें और मन को मजबूत बनाए रखें कि कोई भी परिस्थिति, कोई भी समस्या आपको ना हरा सकती है और ना झूका सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fill out this field
Fill out this field
Please enter a valid email address.
You need to agree with the terms to proceed

Menu